बुधवार, 13 मई 2020

बारामती में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर में 27 वर्षीय एक पुलिसकर्मी ने अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि बारामती शहर पुलिस थानो में कार्यरत तुषार सनप का शव घर की छत के फ‍ंदे से लटका मिला।उन्होंने कहा कि सनप ने घरेलू विवाद के कारण यह कदम उठाया होगा। हालांकि कुछ दिन पहले ही वह एक बेटी का पिता बना था। अधिकारी ने कहा कि बार-बार फोन करने के बाद भी जब सनप ने फोन नहीं उठाया तो उसके परिवार ने पुलिस थाने में संपर्क किया जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी उनके घर गए जहां वह मृत पाया गया।उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1 सितम्बर 2025, सोमवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:41 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...