शनिवार, 9 मई 2020

सीनियर आईएएस वीरा राणा मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त


भोपाल। सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। अभी वे खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) थीं। राणा को वीएल कांताराव के स्थान पर जिम्मेदारी दी गई है। कांताराव के प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने के बाद से ये पद खाली हो गया था। फिलहाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर प्रभारी के तौर पर इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

8 जुलाई 2025,मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:30 बजे *सूर्यास्त :-* 19:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य दक्...