बुधवार, 13 मई 2020

शराब बना रहे तस्कर पुलिस ने दबोचे

ग्वालियर। अवैध शराब तैयार कर रहे दो कंजरों को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 99 लीटर शराब बरामद की है। वहीं उनके अन्य साथी शराब लेकर फरार हो गए। पुलिस न आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश में सचिंग शुरू करा दी है।


पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री  प्रतिबंधित है और इसी का फायदा उठाकर जलालपुर पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर पुलिस बल के साथ दबिश दी और मौके से दो तस्करों को पकड़कर उनसे 99 लीटर शराब बरामद कर ली। वहीं मौका पाकर उनके  साथी वहां से शराब लेकर फरार हो गए। पलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सोनू पुत्र राधुन कंजर तथा रनवीर पुत्र फेरन सिंह बताया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

1 सितम्बर 2025, सोमवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:41 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...