शनिवार, 6 जून 2020

आज शाम से शहर में तीन दिन बारिश के आसार 


ग्वालियर। शहर फिर दो से तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। इसके पीछे कारण यह है कि राजस्थान के ऊपर एक सायक्लोन बना हुआ है, जो बड़ी मात्रा में मॉस्चर को बढ़ा रहा है। भले ही शनिवार को सुबह से धूप खिली है, इसमें तेजी भी है, लेकिन हवा में घुली ठंडक के चलते गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं होगा, वहीं पारे की चाल भी थमी रहेगी। वहीं देर शाम फिर शुक्रवार की तरह मौसम बदलेगा और गरज के साथ तेज बरसात भी होगी। इस दौरान अरब सागर से आने वाली तेज ठंडी हवा जहां नमी को और बढ़ा देगी, वहीं इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।


आज सुबह न्यूनतम पारा मात्र 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम था। आर्द्रता जहां 71 प्रतिशत तक पहुंच गई वहीं साढ़े 11 बजे पारा 332 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। इस राहत भरे मौसम के चलते जनजीवन भी अब पूरी तरह सामान्य हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहिया बाजार में हाथ ठेलों को हटाया

ग्वालियर 8 मई ।  नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की...