गुरुवार, 11 जून 2020

अफवाह के चलते महिला ने रखा व्रत, बिगड़ी तबीयत और चली गई जान

झारखंड के पलामू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर कोरोना वायरस से जुड़े अंधविश्वास के कारण एक महिला की मौत हो गई. पांडु के सिलदिली के टोला सिकनी में 20 से 25 महिलाओं ने कोरोना माई का उपवास रखा था. जिसमें 40 साल की बैजंती देवी भी इसमें शामिल थीं. शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. ब्लड प्रेशर लो होने के साथ उनमें लकवा के भी लक्षण दिखने लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.


 


बैजंती देवी को पेट में दर्द भी था और रात 9:00 बजे हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि इस गांव में महिलाओं के बीच अफवाह फैली थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोरोना माई का उपवास करना जरूरी है जो महिलाएं व्रत करेंगी उनके खाते में पैसे भी दिए जाएंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस

 ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...