गुरुवार, 11 जून 2020

महाराष्ट्र में बच्चे ने किया सुसाइड, कार्टून देखने से रोकने पर आत्महत्या

पुणे में एक 14 साल के बच्चे के आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि टीवी पर कार्टून देखने के लिए मना करने के बाद बच्चे ने आत्महत्या करने का कदम उठा लिया.


आत्महत्या की इस घटना को लेकर एसीपी ने बताया, 'बच्चा कार्टून देखना चाहता था लेकिन उसकी दादी समाचार देखना चाहती थी. इस घटना से वह परेशान हो गया, जिसके बाद उसकी मां ने टीवी को ही बंद कर दिया. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.'


महाराष्ट्र में जहां कार्टून देखने से रोकने पर बच्चे ने आत्महत्या कर ली तो कुछ दिनों पहले ही हरियाणा में मोबाइल में गेम खेलने से रोकने पर एक युवक ने सुसाइड किया था. हरियाणा के हिसार में आजाद नगर में मोबाइल पर गेम खेलने से बार-बार टोकने पर एक 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी


मृतक युवक का नाम अरविंद था. अरविंद मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी हो गया था और कई-कई घंटों तक मोबाइल पर गेम खेलता रहता था. घटना वाले दिन वह घर में गेम खेल रहा था. इसी दौरान परिजनों ने उसे गेम खेलने से मना किया तो युवक अपने दूसरे घर में चला गया. जब काफी देर युवक घर वापस नहीं आया तो परिजन उसे देखने दूसरे घर में पहुंचे. जब परिवार ने देखा तो युवक का शव कमरे में लटका हुआ था.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...