सोमवार, 1 जून 2020

बीपीएल : वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना,कल से किसी भी दुकान से खरीदो गेहूं-चावल 


ग्वालियर। कल मंगलवार से बीपीएल राशन कार्ड धारक महीने में एक बार मिलने वाला सस्ता राशन अब किसी भी राशन की दुकान से खरीद सकते हैं।


अब देश के किसी भी शहर में रहने वाला बीपीएल कार्ड धारक अपना राशन देश के किसी भी शहर में संचालित होने वाली राशन की दुकान से ले सकेगा। इसके लिए राशन की दुकानों पर लगाए गए पीओएस सिस्टम को अपग्रेड कर दिया गया है। शहर में राशन का वितरण कल मंगलवार से सचालित हो रही 253 राशन की दुकानों से एक साथ किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने एक जन से वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना देश के बीस प्रदेशों में शुरु की है, जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। अब कल से शहर में संचालित होने वाली किसी भी राशन की दुकान से देश के किसी भी प्रांत में रहने वाला पात्र बीपीएल कार्डधारक अपना राशन घर के पास संचालित होने वाली राशन की दकान से ले सकता है। राशन लेने के लिए कार्ड धारक को अपना आधार कार्ड का नंबर दकानदार को बताना होगा। संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर डालते ही पीओएस मशीन की स्क्रीन पर कार्ड धारक का नाम दिखते ही उसे राशन दुकानदार देगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बुधवार 7 मई 2025, का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:58 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...