बुधवार, 24 जून 2020

भोपाल में कोरोना से मरने वालों में 75 फीसदी गैस पीड़ित

भोपाल में गैस पीडितों के अधिकार के लिए काम करने वाले एक एनजीओ का दावा है कि राजधानी में कोरोना की वजह से जितनी मौतें हुई हैं उनमे से 75% गैस पीड़ित थे. एनजीओ के मुताबिक, इन गैस पीड़ितों में 87 फीसदी को पहले से हृदय, फेफड़े, किडनी, लिवर समेत अन्य कई बीमारियां थीं.


 


मृतकों के गैस पीड़ित होने के दस्तावेज और अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर एनजीओ ने एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 मई 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:31 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...