सोमवार, 8 जून 2020

 दिल्‍ली में शराब होगी सस्‍ती, कोरोना सेस सरकार ने लिया वापस

दिल्ली । कोरोना काल में शराब के एमआरपी पर लगाए गए 70 फीसद कोरोना सेस को दिल्ली सरकार ने वापस ले लिया है। हालांकि इसकी जगह पर अब महज पांच फीसद वैट बढ़ा दिया है। इससे राजधानी में शराब के दामों में भारी गिरावट आएगी। नई दरों के मुताबिक शराब की बिक्री 10 जून यानी बुधवार से शुरू होगी।
दिल्ली सरकार ने रविवार को कैबिनेट में फैसला लेकर शराब के एमआरपी पर लगाए जाने वाले कोरोना सेस को हटा लिया है। वहीं, शराब पर लगने वाले वैट को 20 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद कर दिया है। कोरोना सेस लगाए जाने के बाद से दिल्ली सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति जरूर हुई है, लेकिन शराब की बिक्री में भारी गिरावट आई है। इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो मई 2019 के मुकाबले मई 2020 में शराब की बिक्री में 58 फीसद की गिरावट आई है। इस संबंध में शराब कारोबारी गत दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। उन्होंने इस बारे में गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया था। उनका दावा है कि दाम बढ़ा दिए जाने से दिल्ली में दूसरे राज्यों से शराब की कालाबाजारी बढ़ गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...