कूड़े की गाड़ी में रखा गया था अधेड़ का शव, वीडियो वायरल होने पर 7 कर्मचारी सस्पेंड

देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कुछ जगहों से अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आ रही हैं. बढ़ते केसों के साथ अस्पतालों में बेड की कमी की शिकायत आम होती जा रही है. वहीं यूपी के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने इंसान की संवेदनहीनता का चेहरा सामने ला दिया.


 


बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शव के साथ की गई संवेदनहीनता साफ-साफ नजर आ रही थी. वीडियो में सड़क पर पड़े अधेड़ के शव के साथ इस हद तक अमानवीयता हुई कि उसे नगर पालिका के एक डंपर पर लाद दिया गया. इस दौरान वहां कुछ पुलिस वाले भी मौजूद नजर आ रहे थे. माना जा रहा है कि अधेड़ के उस शव के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कोरोना संक्रमण के डर की वजह से किया था. कोतवाली उतरौला क्षेत्र के कस्बे में हुई इस घटना को लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों व महिलाओं को किया जागरूक ग्वालियर।...