इटारसी: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश मीडिया समन्वयक कृष्णा चौधरी ने आठवीं बार अपना रक्त दान किया।
कृष्णा ग्राम जुझारपुर,के निवासी हैं। शासकीय अस्पताल नर्मदापुरम में कृष्णा ने मनोज कुमार को अपना एबी+ रक्त उपलब्ध कराया वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
कृष्णा चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी तो बचाते ही है लेकिन इससे कई फायदे भी है। रक्तदान करने पर शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18से 60 वर्ष के बीच में हो, वजन 45 किलो या अधिक हो तथा हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 प्रति डेसीलीटर हो रक्तदान कर सकता है। रक्तदाता एक बार में 300 से 400 मिलीलीटर रक्तदान कर सकता है। जिसकी प्रतिपूर्ति 24 घंटे में पूर्ण हो जाती है। हम सभी का दायित्व है की रक्त के अभाव में किसी के जीवन का अंत न हो। इसलिए स्वैच्छिक रक्तदान करने में विश्वास कर लोगों का जीवन बचाएं। यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती हैं।
कृष्णा चौधरी ने कहा हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी भी बचाई जा सकती है।
कृष्णा चौधरी अपने परिवार,व युवा साथियों को भी रक्तदान के प्रेरित करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें