गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025

दशहरा मिलन समारोह पर किरण अहिरवार ने भरी हुंकार

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

प्रशासन को दी खुली चुनौती बम्हौरी कला और चंदेरा थानेदारों का 15 दिवस में करें स्थानांतरण 

जतारा विधानसभा के ग्राम महेवा चक्र 02 में दशहरा मिलन समारोह पर एक दूसरे को बधाई दी गई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी के चित्र माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया उनके कदमों पर चलने का शपथ लिया गया 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं जतारा विधानसभा की प्रत्याशी रही श्रीमती किरण अहिरवार ने कहा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद करने में हम भूमिका निभाई और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक नारा दिया था आज नारा अमर है, जय जवान, जय किसान। आज हमारे देश की रीड की हड्डी किसन भाई हैं जो सबको अन्न दे रहा हैं।

 हमारे बुंदेलखंड में इस साल की बारिश ने फसल को चौपट कर दी पर भाजपा सरकार अभी तक किसान भाइयों के खेतों का सर्वे तक नहीं किया उनके नुकसान का मुआवजा तक नहीं दिया  कहते कुछ और है करते कुछ और हैं ।


किरण अहिरवार ने कहा कि आज इस मंच के माध्यम से एक बात कहना चाहती हूं कि जतारा विधानसभा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की लूट मची हुई है यह लूट और भ्रष्टाचार का कारण यहां का जीता हुआ प्रतिनिधि है नाम सबको पता है। और कहना चाहती हूं कि जतारा विधानसभा के दो थाने ऐसे हैं जहां पर कई सालों से मलाई खा रहे हैं ऐसे इन थानों में क्या मलाई है कि जो बार-बार मलाई खाने के लिए पदस्थ होते हैं अन्य जगहों पर जाने में घबड़ाते हैं। मैं प्रशासन को इसमंच से खुली चुनौती देती हूं की 15 दिवस के अंदर बमोरी कला और चंदेरा थाने के थानेदारों का स्थानांतरण नहीं होता है तो टीकमगढ़ एसपी कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठूगी यह मेरा वादा है और मेरा कार्यकर्ताओं से कहना है कि आपका जहां पसीना बहेगा वहां मेरा खून बहेगा हम अपने कार्यकर्ताओ और जतारा विधानसभा के आमजन की लड़ाई लड़ती रहूंगी और भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की हवा खिलाने के लिए काम करती रहूंगी ।


टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि आप सभी को दशहरा की बहुत बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को चरणों को नमन करते हुए मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने हम सबको जो दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता आज स्कूल कॉलेज अस्पताल आईआईटी आईआईएम यह सभी कांग्रेस की देन है। हम सबके हाथ में आज मोबाइल है देश दुनिया की खबरें देखते हैं ऐ सब कांग्रेस की ही देन है जितने भी टेक्नोलॉजी आई वह सभी कांग्रेस पार्टी ने दिया है। हमारे महापुरूषों ने जो योगदान दिया उसको कभी बुलाया नहीं जा सकता आज जिस तरह से हमारे कांग्रेस परिवार जनों को भाजपा सरकार द्वारा सताया जा रहा है उसके लिए हम सब ताकत बनकर खड़े होकर ईट से ईट बजाने का काम करें और हम साथ-साथ मिलकर लड़ाई लड़े।

कार्यक्रम में श्रीपति यादव, डॉ रमेश शर्मा, पूरन यादव, गजेंद्र सिंह बुंदेला, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जैन, सत्येंद्र सिंह बुंदेला, प्रमोद सोनी,महेश चौरसिया, अनिल रिछारिया, महाराज सिंह यादव, दिलीप सिंह, सुनील यादव, रवि यादव, राजकुमार सिंह राठौर, रानू यादव, वीरेंद्र सौर, बलवीर सिंह, अंकित शर्मा, मानवेंद्र कुशवाहा, राजदीप शर्मा, राहुल सिंह परिहार, अमरपाल सिंह, संग्राम सिंह राठौर, जयहिंद अहिरवार, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, सलामत खान, सोनू साहू,आकाश यादव, लक्ष्मण सिंह,सचिन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...