भोपाल । प्रदेश के 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बिजली बिलों में 623 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में शामिल उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये तक आए हैं, अब उन्हें आगामी तीन माह तक 50-50 रुपये ही बिल भुगतान करना होगा।
इसी तरह मई, जून और जुलाई में जिनका बिल सौ से चार सौ रुपये तक आया, उन्हें सौ रुपये ही देना होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने अधिक राशि के बिल यदि जमा भी कर दिए हैं, तो उनका समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को वेब लिंकिंग के माध्यम से प्रदेश के दस लाख से ज्यादा घरेलू, कृषि और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि 30 लाख 68 हजार से ज्यादा संबंल योजना के हितग्राहियों से 50 रुपये के हिसाब से ही तीन माह तक बिजली बिल लिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं को 46 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
वहीं, जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये आए लेकिन मई, जून और जुलाई में सौ से चार रुपये के बीच आए, तो उन्हें भी सिर्फ सौ रुपये के हिसाब से ही भुगतान करना होगा। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। मई, जून और जुलाई में चार सौ रुपये से अधिक बिल आता है तो ऐसे उपभोक्ता को आधी राशि ही जमा करनी होगी।
बाकी राशि के भुगतान को लेकर बिलों की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 183 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा। कृषि और औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी फिक्स चार्ज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। इसमें कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।
मंगलवार, 23 जून 2020
मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहतः बिजली बिल किया आधा
Featured Post
शहर लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पानी मिले : नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय
पेयजल वितरण व्यवस्था एवं सीवर संधारण के कार्यों की समीक्षा बैठक ग्वालियर 3 मई । शहरवासियों को नियमित रूप से शुद्ध और पर्याप्त पेयजल मिले, य...

-
आरक्षित वर्ग विरोधी प्रशासन में बैठे अधिकारी एक पक्षीय कार्यवाही कर रहे हैं ग्वालियर 26 अप्रैल । मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के...
-
Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...
-
ग्वालियर 26 अप्रैल । विभिन्न समस्याओं को लेकर आज ग्वालियर आगमन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री को वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश शास...
-
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के इंजी. राहुल अहिरवार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश द्वारा जारी मीडिया रिपो...
-
Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें