भोपाल । प्रदेश के 95 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बिजली बिलों में 623 करोड़ रुपये की राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में शामिल उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये तक आए हैं, अब उन्हें आगामी तीन माह तक 50-50 रुपये ही बिल भुगतान करना होगा।
इसी तरह मई, जून और जुलाई में जिनका बिल सौ से चार सौ रुपये तक आया, उन्हें सौ रुपये ही देना होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने अधिक राशि के बिल यदि जमा भी कर दिए हैं, तो उनका समायोजन आगामी बिलों में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को वेब लिंकिंग के माध्यम से प्रदेश के दस लाख से ज्यादा घरेलू, कृषि और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि 30 लाख 68 हजार से ज्यादा संबंल योजना के हितग्राहियों से 50 रुपये के हिसाब से ही तीन माह तक बिजली बिल लिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं को 46 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
वहीं, जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल में सौ रुपये आए लेकिन मई, जून और जुलाई में सौ से चार रुपये के बीच आए, तो उन्हें भी सिर्फ सौ रुपये के हिसाब से ही भुगतान करना होगा। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। मई, जून और जुलाई में चार सौ रुपये से अधिक बिल आता है तो ऐसे उपभोक्ता को आधी राशि ही जमा करनी होगी।
बाकी राशि के भुगतान को लेकर बिलों की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को लगभग 183 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा। कृषि और औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी फिक्स चार्ज जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया है। इसमें कोई सरचार्ज नहीं लिया जाएगा।
मंगलवार, 23 जून 2020
मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहतः बिजली बिल किया आधा
Featured Post
16 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को राजा कंश की जेल में वासुदेव जी की पत्नी देवकी जी के गर्भ से सोलह कलाओं से युक्त श्री...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
-
भारत में पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय चुनाव आयोग अविश्वसनीय हुआ है और जिस तरीके से आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें