शुक्रवार, 5 जून 2020

महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन

मुबंई । महाराष्ट्र में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गृह मंत्रालय के अनलॉक-1 गाइडलाइन के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब दुकानें ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी। 


महाराष्ट्र सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक, सड़क के एक तरफ की दुकान एक दिन पूरे वर्किंग घंटे के दौरान खुलेगी, जबकि सड़क के दूसरे तरफ की दुकान दूसरे दिन. यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके साथ ही अखबार बांटने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन 7 जून को ग्राहकों को इसकी जानकारी देनी होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : कांग्रेस का एक विनम्र चेहरा थीं डा. गिरिजा व्यास

  पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गिरिजा व्यास का निधन हो गया है। वो 78 साल की थ...