शनिवार, 20 जून 2020

मुख्यमंत्री ने दी नव-निर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को बधाई  

 


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। श्री चौहान ने राज्यसभा के लिये निर्वाचित ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते हुए कहा कि ऊपरी सदन में आपकी उपस्थिति से मध्यप्रदेश और देश के कल्याणकारी मुद्दों को बल मिलेगा। विकास और जनकल्याण का मार्ग सुगम होगा। आपके राजनैतिक अनुभव और ज्ञान का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। आपकी इस जीत से मध्यप्रदेश के नव निर्माण के लिये राहें खुलेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्यसभा के लिये निर्वाचित सदस्य सुमेर सिंह और दिग्विजय सिंह को भी बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

  ग्वालियर 16 मई। यातायात थाना मध्य द्वारा बस स्टैंड तिराहा, स्टेशन बजरिया में यातायात को सुगम बनाने के लिये पड़ाव थाने की टीम की उपस्थिति मे...