गुरुवार, 25 जून 2020

मुरैना नगर निगम कमिश्रर की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव आई

मुरैना। मुरैना में कोरोना कहर लगातार जारी है। मुरैना में कोरोना के दस से अधिक पोजीटिव केस पाये गये हैं। बडी बात यह है कि मुरैना के नगर निगम कमिश्रर अमर सत्य गुप्ता की भी रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव आई है। उसको लेकर मुरैना नगर निगम मुख्यालय में हडक़ंप मच गया है। 
कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आते ही मुरैना जिला प्रशासन ने नगर निगम कमिश्रर को तत्काल ही उनके सरकारी बंगले पर क्वारेंन्टाइन कर दिया है। जहां उनका उपचार जारी है।


 मुरैना में कोरोना के दस मरीज पाए गए हैं। इनमें निगम आयुक्त भी शामिल हैं। इसके अलावा मुरैना तहसील कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी के साथ गणेशपुरा में एक, जैन मंदिर रोड पर एक, एमएस रोड पर दो, दत्तपुरा में एक, पीपल वाली माता के पास एक, इस्लामपुरा मौहल्ले में एक तथा एक मरीज जौरा के बुरावली गांव में पाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...