मंगलवार, 23 जून 2020

पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस की साइकिल रैली आज

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेष व्यापी भाजपा के खिलाफ जनआंदोलन के अंर्तगत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रातः 10 बजे फूलबाग चैराहा से सायकिल रैली प्रारंभ होगी जो मोतीमहल संभागीय कार्यालय पहुचंकर पेट्रोल डीजल की कीमतो मे ंवृद्धि के खिलाफ केन्द्र एवं मप्र की भाजपा सरकार का विरोध करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 अगस्त 2025,शनिवार का पंचांग

सूर्योदय :-* 05:52 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:58 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य ...