रविवार, 7 जून 2020

फिर दिल्ली में भूकंप झटके, 12 बार कांपी राजधानी

नई दिल्ली। एनसीआर दिल्ली मेंआज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये है। हरियाणा के रोहतक में 11.55 बजे पर भूकंप आया। जिसका केन्द्र छारा में था। हालांकि, तीव्रता कम मापी गयी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 1.8 थी।
दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पिछले दो माह से 12 बार भूकंप के झटके लग चुके है। दिल्ली-एनसीआर में बंुधवार को भी कम तीव्रता के झटके महसूस किये गये थे।
लगातार आ रहे भूकंप के पीछे विशेषज्ञाों का मानना है कि आने वाले समय में यह एनसीआर के लिये बड़े खतरे का संकेत हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में धरती के अन्दर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है। जिससे रह -रहकर झटके महसूस किये जा रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 अक्टूबर 2025, बुधवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग  *🌞सूर्योदय :-* 06:23 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...