शुक्रवार, 5 जून 2020

सीआरपीएफ जवान के घर से 8 लाख की चोरी

ग्वालियर। गांव गए एक सीआरपीएफ में पदस्थ जवान के घर के ताले चटकाकर चोर गिरोह नगदी 4.18 लाख तथा 11 तोला  सोने के जेवर पार कर ले गए। वारदात गिरवाई थाना क्षेत्र के पंचमुखी नगर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। वारदात का पता सुबह चला जब पड़ोसियों ने ताले चटके देखे तो उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वे वापस आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


गिरवाई थाना क्षेत्र के पंचमुखी नगर निवासी अनिल सिंह यादव पत्र लाखन सिंह यादव सीआरपीएफ में जवान है और अभी अश्री पंचकला में तैनात है। बीते मार्च माह में वह अपने घर आए थे और पत्नी तथा बच्चों के साथ अपने गांव सुमावली निटेरा गए थे और यहां पर ताले डाल गए थे। इसी बीच लॉकडाउन लगने पर वे गांव ही रह गए थे। बीती रात चोरों ने उनके घर के ताले चटकाकर अलमारी में रखे  4.18 लाख और 11 तोला सोने के जेवर पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला तो वे वापस आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर मौके पर फिंगरप्रिंट तथा डॉग स्क्वॉड को बुला लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद

  पहलगाम हत्याकांड के बाद भारत ने पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया, अच्छा किया. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से खदेड दिया, लेकिन क्या इसस...