मंगलवार, 16 जून 2020

स्वस्थ होकर घर लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया


भोपाल। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर वापस घर लौट आए हैं। वे अभी दिल्ली में ही अपने आवास पर हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौटे है, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना।’
आपको बता दें कि ज्योतिरिादित्य सिंधिया ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है और वे हाल ही में कोरोना से पीड़ित भी हो गए थे। इन सबके बीच शनिवार को शनि मंदिर में सिंधिया परिवार से जुड़े पुरोहित और उनके नजदीकियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी के नाम से पूजा करवाई थी। शनि मंदिर में जिस दौरान पूजा चल रही थी, उस दौरान मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गए। पुरोहित ने कहा कि यह सामान्य पूजा है और सिंधिया परिवार से इसका कोई लेना-देना नहीं। वैसे भी सिंधिया परिवार यहां आए दिन पूजा अर्चना करता और करवाता रहता है। इसी बीच यहां रखी थैलियों में महाराज और महारानी लिखी पर्चियों पर जब मीडिया की नजर पड़ी तो पुरोहित ज्यादा कुछ नहीं कह पाए। जल्दी से पूजा निपटा कर वे वहां से चले गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...