सोमवार, 15 जून 2020

वेंटिलेटर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लाल जी टंडन का हालचाल लेने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविवार को मेदांता पहुंचे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, अब लाल जी टंडन को वेंटिलेटर पर रखा गया है. फेफड़े, किडनी और लीवर में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का निर्णय लिया गया है.


 


इसके साथ लाल जी टंडन का डायलिसिस भी किया जा रहा है. अभी स्थित गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी नेता अखिलेश यादव ने भी लाल जी टंडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रदेश के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्मृति शेष : कांग्रेस का एक विनम्र चेहरा थीं डा. गिरिजा व्यास

  पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गिरिजा व्यास का निधन हो गया है। वो 78 साल की थ...