शुक्रवार, 5 जून 2020

विदेशी तब्लीगियों पर बड़ा फैसला: अगले 10 सालों तक भारत आने पर रोक

नई दिल्ली.। पर्यटक वीजा पर भारत आकर तबलीगी जमात के धार्मिक जलसो में शामिल होने वाले 2200 विदेशी नागरिकों पर अगले 10 साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया गया है। अब ये नागरिक अगले 10 साल तक भारत नहीं आ सकेंगे। देश में कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे और इनके कारण अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस बहुत ज्यादा संख्या में फैल गया था।


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रैल महीने में तब्लीगी जमात के 960 विदेशी नागरिकों को काली सूची में डाल दिया था। साथ ही इनके वीजा को रद्द कर दिया गया था। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस व अन्य राज्यों की पुलिस से अपने-अपने क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई करने को कहा था। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक काली सूची में डाले गए 2200 विदेशियों में माली, नाइजीरिया, श्रीलंका, केन्या, जिबूती, तंजानिया, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार, थाईलैंड, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल के नागरिक शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कलेक्टर से जन सुनवाई में की आदिम जाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में प्रभारी सहायक आयुक्त मूल पद प्राचार्य राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग

   ग्वालियर 6 मई  । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...