शुक्रवार, 5 जून 2020

न्यायालय ने शराब ठेकेदारों को दिए दो विकल्प और तीन दिन का समय, सरकार की नीति जिन्हें मंजूर नहीं, वे छोड़ दें अपनी दुकानें

भोपाल । लॉकडाउन की आड़ लेकर सरकार पर लायसेंस फीस में छूट सहित अन्य मांगों पर अड़े प्रदेश के शराब ठेकेदारों को उच्च न्यायालय की जबलपर खंडपीठ के निर्णय से बड़ा झटका लगा है। न्यायालय ने उनकी मांग को सीधे तौर पर उचित नहीं माना, इसलिए न्यायालय ने उन्हें दो विकल्प दिए । पहला कि जिन ठेकेदारों को सरकार की संशोधित नीति मंजूर है वे अपनी दुकानें खोल सकते हैं। लेकिन जिन्हें ये स्वीकार नहीं है, वे अपनी दुकानों का समर्पण कर सकते हैं। सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। न्यायालय ने टेंडर समर्पण करने के लिए या फिर दुकान संचालन के लिए शपथ पत्र देने के लिए ठेकेदारों को तीन दिन का समय दिया है। न्यायालय ने समर्पित की गई शराब की दुकानों के नए सिरे से टेंडर कराने के निर्देश भी सरकार को दिए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस

 ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...