शनिवार, 18 जुलाई 2020

भारत सिंह कुशवाह ने की तिवारी एवं शेजवलकर से भेंट

ग्वालियर। उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह शुक्रवार शाम को भाजपा जिला मुख्यालय मुखर्जी भवन पर पहुंचे, जहां उन्होंने महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। उसके बाद श्री कुशवाह ने संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से मुलाकात की। तत्पश्चात् श्री कुशवाह सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के निवास सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे। वहीं मोहना में श्याम पांडे, कमल राठौर, विष्णु शिवहरे, बृजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र तोमर, संदीप सक्सैना आदि न स्वागत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...