शनिवार, 18 जुलाई 2020

देसी कोरोना वैक्सीन का मानवीय परीक्षण शुरू

 नई दिल्ली l देसी कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा के रोहतक से अच्छी खबर आई है। यहां पीजीआई में परीक्षण कराने वाले लोगों के पहले समूह को कोवासिन की पहली खुराक दी गई। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार तीन लोगों के शरीर ने वैक्सीन को आसानी से स्वीकार कर लिया। उन पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है।


18 से 55 साल की उम्र वाले स्वस्थ लोगों को यह वैक्सीन दो खुराकों में दी जानी है। पहले पदस्थ चरण के परीक्षण के बाद दूसरी खुराक 14 वें दिन पर दी जाएगी। कुल 1,125 लोगों पर अध्ययन होना है जिसमें से 375 पहले चरण में शामिल होंगे और 750 दूसरे चरण में।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...