बुधवार, 22 जुलाई 2020

इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी श्राइन बोर्ड ने लिया निर्णय

  
इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी श्राइन बोर्ड ने लिया निर्णय ले लिया है। इसके तहत अब इस वर्ष अमरनाथ यात्रा निरस्‍त कर दी गई है लेकिन छड़ी मुबारक का पूजन होगा। जम्मू और कश्मीर सरकार के राजभवन से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के चलते पनपी परिस्थितियों के आधार पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया कि इस वर्ष की श्री अमरनाथजी यात्रा को आयोजित करना और संचालन करना उचित नहीं है। आदेश में यात्रा को रद्द करने की घोषणा करने पर खेद भी व्यक्त किया गया है। अधिकारियों के अनुसार अगर यात्रा की अनुमति दी जाती है तो स्वास्थ्य अमले और नागरिक व पुलिस प्रशासन का पूरा ध्यान कोविड-19 को हराने की मुहिम के बजाय तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य प्रबंधों पर केंद्रित हो जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है। इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन ने 21 जुलाई से यात्रा आरंभ किए जाने की संभावना जताई थी। इसमें यह अनुमान था कि रोज केवल 500 यात्रियों को जाने की अनुमति होगी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आखिर कारण श्री बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई श्राइन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यात्रा पर जारी असमंजस दूर हो गया है। तीर्थ यात्रा से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान समय पर पूरे किए जाएंगे। दशनामी अखाड़े से चलने वाली छड़ी मुबारक परंपरागत ढंग से रवाना होगी और श्रावण पूर्णिमा को पवित्र गुफा में प्रवेश करेगी।
वार्षिक तीर्थयात्रा श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन के दिन) को संपन्न मानी जाती है। इसके बाद पवित्र गुफा को बंद कर दिया जाता है। इस तरह छड़ी मुबारक की पूजा के बाद पवित्र गुफा को बंद कर दिया जाएगा। दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथ जी की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी करीब 13 फीट में विराजमान हैं। छड़ी मुबारक का नेतृत्व करने वाले दीपेंद्र गिरि ने कहा कि साल 1996 में भी प्राकृतिक आपदा के कारण विकट स्थिति बनी थी।
सुबह और शाम आरती का सीधा प्रसारण जारी रहेगा
श्राइन बोर्ड ने देश भर की जनता की धार्मिक भावनाओं को ध्‍यान रखते हुए तय किया है कि बाबा अमरनाथ की सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण जारी रहेगा। इसके माध्‍यम से बाबा अमरनाथ के दर्शन उपलब्‍ध होंगे। इसके अलावा शेष पारंपरिक अनुष्ठानों को पिछले नियमों के अनुसार किया जाएगा। अमरनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार भगवान भोलेनाथ की आरती श्रद्धालु गण घर पर LIVE देख रहे हैं। इस आरती का प्रसारण टीवी पर राष्‍ट्रीय चैनल दूरदर्शन द्वारा किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया गया कि भगवान अमरेश्वर की पवित्र छड़ी मुबारक को पवित्र गुफा में रक्षाबंधन के दिन पूजा करने व अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करने में पूरी सहायता प्रदान करे। छड़ी मुबारक पर कोई पाबंदी नहीं है।



 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:-  जिले में पत्रकार ईकाई का बृहद संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश (जंप) की जिला स्तरीय ब...