गुरुवार, 23 जुलाई 2020

वकील का मोबाइल लूटने वाले 3 बदमाश पकड़े

ग्वालियर। दो दिन पहले वकील का मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। तीनो आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।


जनकगंज थाना इलाके में दो दिन पहले लक्ष्मीगंज चौराहे पर लूट की वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। दरअसल शाम के समय वकील अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शरु की और मुखबिर की सूचना पर सुमित जोशी, मनीष बाथन व प्रिंस टाक को हिरासत में ले लिया। तीनो ने पूछताछ में कबूल कर लिया कि वारदात को अंजाम उन्ही ने दिया था। उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। इसके अलावा उनसे तीन और मोबाइल भी पुलिस को मिले है। पुलिस को आशंका है कि इन्होने शहर में और भी वारादातों को अंजाम दिया है। पुलिस तीनो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर और भी वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...