सोमवार, 31 अगस्त 2020

खरगापुर मै हुई 5 लोगो की फाँसी लगाकर  मौत के मामले मै फैला आक्रोश,

(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार की रिपोर्ट)


टीकमगढ़ । खरगापुर मै  5 लोगो की फाँसी लगाकर  मौत के मामले में लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओ का दल खरगापुर पहुंचा । नेताओं ने जिला प्रशासन से निस्पक्ष जाँच की  माँग है। इस मामले को लेकर लोगों का आरोप है कि तत्कालीन टी आई सुनील शर्मा द्वारा 9 लोगो को गलत फँसाया था । , कांग्रेस नेताओ ने सुनील शर्मा को सस्पेंड करने तथा सोनी परिवार के केस की जाँच के लिये आज ही सौपा जाए इसकी माँग कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा छतरपुर,विधायक आलोक चतुर्वेदी,नीरज दीक्षित  जिला अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी,लखन सिंह यादव,किरण अहिरवार सोनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सराफ पूर्व मन्त्री यादवेंद्र सिंह ने खरगापुर पहुंच के निष्पक्ष जाँच की माँग उठाई,परिवार वालो को सहानुभूति देते हुए परिवार के साथ दुरूख जाहिर किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कलेक्टर से जन सुनवाई में की आदिम जाति कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार में प्रभारी सहायक आयुक्त मूल पद प्राचार्य राकेश गुप्ता को निलंबित करने की मांग

   ग्वालियर 6 मई  । दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के प्रतिनिधि मंडल ने आज ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौह...