मंगलवार, 1 सितंबर 2020

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कोरोना संक्रमित


भोपाल। मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना का कहर जारी है। रोजाना बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक कई नेता मंत्री, विधायक संक्रमित हो चुके हैं। अब दिग्गज नेता व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रभात झा भोपाल स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए हैं। भाजपा नेता झा ने ट्वीट कर लिखा कि मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था। अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट संक्रमित आई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में होगा माकड्रिल

ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी में होगा हवाई हमले से बचाव का अभ्यास भोपाल  6 मई । अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा है ...