सोमवार, 31 अगस्त 2020

पन्ना में हीरे की चल रही अवैध खदान ? प्रशासन का नहीं है उस पर ध्यान*

(विजय सिंह यादव AD News 24)



पन्ना जिले में अवैध रूप से अनेकों जगह हीरा का खनन किया जा रहा है , शासकीय जमीन, जंगल, और गैर मंजूरी के अपनी मन मर्जी से खदान खोदी जा रही है पन्ना का प्रशासन बैठा हुआ है मोन , इस तरह की खदाने पूरे जिले में कई जगह चल रही है कई, बाहरी लोग आकर खदान लगाकर चोरी छुपे ले जाते है, पन्ना जिले का करोड़ों का हीरा चला जाता है अबैध रूप से , इन उथली खदानों के आय दिन मिलते रहते है हीरे शासन प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान,!!


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भूल जाइए पहलगाम, आइए बद्रीधाम

  घटनाएं, दुर्घटनाएं भूलने के लिए ज्यादा याद रखने के लिए कम होती हैं. आपको भी सरकार की तरह 22अप्रैल को हुए पहलगाम हत्याकांड को भूलकर अपने का...