बुधवार, 12 अगस्त 2020

सड़कों पर निकले एएसपी सोशल डिस्टेसिंग की जागरूकता के साथ बिना मास्क लगाने वालो के काटे चालान




ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज अति.पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पांडे द्वारा सड़कों पर घूम कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें एएसपी ने लोगों और दुकानदारों को कोरोना काल में सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए जागरूक किया। इसके साथ अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के खिलाफ मास्क ना पहनने पर जुर्माना कार्रवाई की गई।  दरअसल कॉविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निदेश पर एएसपी शहर मध्य पंकज पांडेय द्वारा थाना हजीरा एवं ग्वालियर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाने के लिए लोगो को जागरुक करने का अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। जिसमें दुकानदारों एवं वाहन चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करने के लिए समझाइश दी गई। वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले और मास्क ना लगाने वाले 70 दुकानदारों व वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट एवं रेड क्रॉस के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई मे एएसपी शहर मध्य पंकज पांडे के नेतृत्व में रही। जिसमें प्रदीप तोमर एसडीएम ग्वालियर, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदोरिया, सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह, डीएसपी यातायात विक्रम कनपुरिया तथा सूबेदार हिमांशु तिवारी, नीरज एवं थाना हजीरा के पुलिस बल व नगर निगम की मदाखलत के लोग मौजूद थे। 



 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पाकिस्तान से लडो, हिमांशी से नहीं

   मुझे कभी कभी राष्ट्र के अंधभक्तों पर तरस आता है. वे पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाली अपनी सरकार से लडन...