शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : अब देश के 13 सबसे साफ शहरों में ग्वालियर

1.16 लाख लोगों के फीडबैक से सुधरी रैंक,ग्वालियर को 6000 अंक में से 4696.36 नंबर हासिल हुए
ग्वालियर l ग्वालियर के लिए गुरुवार का दिन बड़ी उपलब्धि लेकर आया। पहली बार ग्वालियर देश के 4242 शहरों में टॉप 13 साफ और उम्दा शहराें की सूची में शामिल हो गया है। सर्वे में 1.16 लाख लोगों के पॉजिटिव फीडबैक, शहर को 3 स्टार रैकिंग और ओडीएफ डबल प्लस होने का फायदा ये मिला कि ग्वालियर को 6000 अंक में से 4696.36 नंबर हासिल हुए।
दरअसल, केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने सबसे पहले ओडीएफ डबल प्लस के लिए सर्वे कराया था। उस वक्त दिल्ली से आई टीम को मौके पर खामियां मिली थीं। इस कारण ग्वालियर को ओडीएफ डबल प्लस नहीं दिया गया, लेकिन इससे ग्वालियर ने हिम्मत नहीं हारी।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर दो बार सर्वे के लिए कहा। इस पहल का नतीजा यह रहा कि फिर से सर्वे हुआ और ग्वालियर को ओडीएफ डबल प्लस मिला। इस आधार पर 3 स्टार की रैकिंग भी मिल गई। इन दोनों के 1100 नंबरों से सर्वेक्षण की रैकिंग में फायदा मिला। साथ ही सिटीजन फीडबैक में 1500 में से सबसे ज्यादा नंबर 1250 मिले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कब रुकेगा केंद्र और सर्वोच्च न्यायालय का टकराव

देश के सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र के बीच का टकराव भी अब सनातन हो चला है. ये टकराव कांग्रेस की सरकारों के समय भी था और आज भाजपा की लंगडी सरक...