रविवार, 20 सितंबर 2020

21 सितम्बर 2020 का राशिफल

मेष-  
गुरु जन व वरिष्ठ का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर घर के बड़ों का सानिध्य भी मिलेगा. जिन कार्यों को बनने में अभी तक मुश्किलें आ रही थी वह पुनः बनेंगे. ऑफिस के कार्य पहले के चार दिनों में ही अधिक खत्म कर लें क्योंकि बाद में भागा दौड़ी करनी पड़ेगी. कब्ज से संबंधित समस्या रहेगी, उपाय में हल्का और सुपाच्य भोजन ही करेंl


वृष-
प्रोफेशनल लाइफ को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए फोकस बनाए रखना होगा. मस्तिष्क पर बेवजह का लोड रखना ठीक नहीं है. ऑफिस की बात करें तो आपका दिमाग काफी एक्टिव दिखेगा. जो लोग पार्टनरशिप में कार्य करते हैं वह पार्टनर के प्रति बेवजह की शंका मन में पनपने न दें, यदि किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है तो आपसी तालमेल से इसे ठीक करना होगा l
मिथुन- 
इस सप्ताह सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहना होगा. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, कि दिनचर्या में कुछ बदलाव करें. 23 के बाद से आप हल्का और सकारात्मक महसूस करेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को इस सप्ताह कुछ अलर्ट रहना है यानी ध्यान रहे उच्चाधिकारियों तक कोई भी गलत फीडबैक नहीं जाना चाहिए, अन्यथा नौकरी तक बात आ सकती है l
कर्क- 
ग्रहों की चाल आलसी बना रही है ध्यान रहे आलस्य उतना ही करें जिससे आपको नुकसान न हो, तो वहीं दूसरी ओर हो सकता है किसी को तीखा बोल दें या व्यवहार में दूसरों के प्रति कुछ कठोर हो जाएं. नौकरी में प्रयासरत लोगों को किसी वरिष्ठ की सलाह काम आएगी. बिजनेस की बात करें तो फाइनेंस से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा l
सिंह- 
इस सप्ताह क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए बहुत ही संभल कर शब्दों का चयन करना होगा, क्योंकि फायरी प्लैनेट आपके शब्दों को कठोर कर रहें हैं जिससे सामने वाला आपकी सही बात को भी गलत समझ सकता है. प्रतिस्पर्धात्मक कसौटी में सफलता की पूर्ण संभावनाएं हैं l
कन्या- 
इस सप्ताह स्थितियाँ पक्ष में हो या फिर विपक्ष आपको शांत रहना है. मानसिक स्तर पर सीखने की प्रवृत्ति बना कर रें. ज्ञान को लेकर भी इस समय विशेष तौर पर सजग रहें. मानसिक शांति आने वाले दिनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी l
तुला- 
इस सप्ताह जटिल कार्यों को सरलता से कर पाने में सक्षम रहेंगे. कर्म के प्रति निष्ठावान रहते हुए सारा फोकस कार्यों पर लगाना है. 24 तारीख के बाद से आर्थिक स्थितियाँ मजबूत होती नजर आएंगी, तो वहीं दूसरी ओर पुराने चले आ रहे कर्ज से भी मुक्ति मिलने की संभावना है l
वृश्चिक- 
मनोकामना की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहेगा. आई.टी सेक्टर एवं  बैंक से जुड़े लोगों को शुभ सूचना प्राप्त होगी, तो वहीं दूसरी ओर ऑफिस में आपकी पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. उच्चाधिकारीयों की ओर से भी प्रोत्साहन मिलेगा l
धनु-
धर्म और कर्म दोनों का तालमेल बैठा कर चलना है, जहां एक ओर लोगों की मदद करनी पड़ेगी तो वहीं दूसरी ओर कार्य को लेकर आना-कानी नहीं करनी चाहिए. समय का सदुपयोग करें भविष्य में इसके अच्छा परिणाम प्राप्त होगें. अब आपको ध्यान रखना है, की नकारात्मक विचारधारा का त्याग कर सकारात्मक सोच को महत्व दें l
मकर- 
इस सप्ताह स्वयं को लचीला रखना है यानी समय की मांग को देखते हुए परिस्थितियों में फिट होना है. कार्य के महत्व को समझते हुए, लिस्ट तैयार कर ले. इंपॉर्टेंट बात यह है एक कार्य को पूरा करने में अन्य कार्य न रह जाएं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कर्मठ होना है तभी बात बनेगी l
कुम्भ- 
निर्णय लेते समय किसी वरिष्ठ की राय अवश्य लें, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थिति या भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं. नेटवर्क.  को मजबूत रखें. वाहन खरीदने और बेचने में जल्दबाजी करने से बचें. जो लोग शोधपरक कार्यो में लगे हैं उनको 22 तारीख के बाद से कार्य में तेजी देखने को मिलेगी l
मीन- प्रसन्नता को कम न होने दें. बीमारियों को लेकर आप परेशान हो सकते हैं, स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर कोई भी लापरवाही न  करें. कला जगत से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर हाथ लगेंगे, प्रयासों को जारी रखें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो सहकर्मयों के बिना कार्य नहीं बनने वाले, इसलिए अधीनस्थों के साथ नरमी से पेश आना है l 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:-  जिले में पत्रकार ईकाई का बृहद संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश (जंप) की जिला स्तरीय ब...