बुधवार, 30 सितंबर 2020

आज निवाड़ी तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति को पन्ना जिले के लिए भार मुक्त 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l निवाड़ी तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति निवाड़ी जिला से जिला पन्ना के लिए स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरुप  शिवदयाल प्रजापति को जिला निवाड़ी से आज को दोपहर पश्चात कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना मध्य प्रदेश के लिए भार मुक्त किया गया है तथा  शिवदयाल प्रजापति तहसीलदार को आदेशित किया गया है कि वह अपनी उपस्थिति कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रस्तुत करेंl निवाड़ी तहसीलदार का प्रभार कमल सिंह मंडेलिया नायब तहसीलदार निवाड़ी को सौंपा गया हैl रोहित वर्मा तहसीलदार ओरछा को निवाड़ी के लिए आहरण संवितरण अधिकारी नियुक्त किया गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं से बेहतर फैसले करते हैं अफसर

  मप्र में 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओव्हर ब्रिज की डिजाइन रद्द करने का फैसला कर लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के ईएनसी शाखा के ईएनसी ने एक नया...