मंगलवार, 1 सितंबर 2020

अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए मास्क अवश्य लगाएं: तोमर 

 



ग्वालियर l बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा इंडस्ट्रीज क्षेत्र की फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले श्रमिक भाई एवं बहनों को मास्क वितरण का काम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि कमल शर्मा उपस्थित थे। अध्यक्षता पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की।


कार्यक्रम में श्री तोमर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जिससे बचने का सिर्फ एक उपाय मानव दूरी, मास्क लगाना आवश्यक है। श्रमिक भाइयों के लिए मास्क लगाना बेहद ही जरूरी है। संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना शर्मा ने कहा कि मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ियों, फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को मास्क का वितरण लगातार जारी रहेगा। इसके बाद श्रमिक भाइयों को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर संजय धवन, डी.सी. तिवारी, विकास गुप्ता. गिरीश अग्रवाल एवं प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मध्यप्रदेश के 5 जिलों में होगा माकड्रिल

ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और कटनी में होगा हवाई हमले से बचाव का अभ्यास भोपाल  6 मई । अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा है ...