बुधवार, 2 सितंबर 2020

गैस सिलेंडर अब ढाई रुपए महंगा हुआ, 678 रुपए में मिलेगा

ग्वालियर l केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी सिलेंडरों की सितंबर से नई कीमत तय कर दी हैं। गैस एजेंसी संचालक श्यामानंद शुक्ला ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर अब 678 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 675.50 रुपए थी। यह राशि सब्सिडी के रुप में बराबर हो जाएगी।
अभी एक घरेलू गैस सिलेंडर पर 55.21 रुपए सब्सिडी ग्राहक के खाते में पहुंचती है, अब यह बढ़कर 57.20 पैसे तक हो जाएगी। ऐसे ही 19 किलो के व्यावसायिक गैस सिलेंडर का रेट अब 1309.50 रुपए हो गया है। अभी इसकी कीमत 1311 रुपए थी। इस सिलेंडर पर दो रुपए की कमी की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मंगलवार 6 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:38 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:58 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...