गुरुवार, 24 सितंबर 2020

नरेंद्र सिंह तोमर ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला


नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार संभाल लिया है। यह मंत्रालय हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद खाली था। बता दें कि यह मंत्रालय इससे पहले एनडीए के सहयोगी अकाली दल के पास था और हरसिमरत कौर बादल मंत्री थीं, लेकिन कृषि विधेयकों को लेकर विरोध जताते हुए उन्होंने 17 सितंबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 अगस्त 2025,शुक्रवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:59 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...