मंगलवार, 1 सितंबर 2020

पात्रता पर्ची वितरण समारोह अब तीन सितम्बर को

ग्वालियर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण समारोह एक सितम्बर 2020 को बाल भवन ग्वालियर में होना था।जो अब 3 सितम्बर 2020 को आयोजित होगा। खाद्य नियंत्रक श्री जादौन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शामिल 25 श्रेणी के नवीन सत्यापित एवं वर्तमान में सम्मिलित हितग्राहियों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची का वितरण समारोह एक सितम्बर को बाल भवन ग्वालियर में आयोजित होना था जो अब 3 सितम्बर को आयोजित होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सोमवार 12 मई 2025, का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...