मंगलवार, 1 सितंबर 2020

विस उप निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कल

ग्वालियर। जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र आगर में आगामी विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने के लिए पूर्व में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक 2 सितम्बर को अपरान्ह 1 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट सभाग्रह में होगी। अपर कलेक्टर ने नियुक्त नोडल अधिकारियों को विधानसभा उप निर्वाचन संबंधी तैयारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 मई2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...