सोमवार, 21 सितंबर 2020

पत्रकार पर हमले पर फरार दो आरोपियो पर 5-5 हजार का इनाम घोषित    

(टीकमगढ़ से अजय कुमार)


टीकमगढ़ ।   अखिलेश पत्रकार पर हुए हमले मैं फरार हो गये दो  आरोपी रवि उर्फ बन्टी वाल्मिक एवं हरगोविंद लोधी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये थे।पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियो पर मामला धारा 147,148,458,323,294,506,307 का पंजीबृध करवा कर पुलिस टीमे बनाकर आरोपियो को गिरफ्तार करने हेतू दिशा निर्देश दिये जिस पर पुलिस द्वारा 3 आरोपियो हीरालाल लोधी,कैलाश लोधी,गौरिशंकर लोधी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।एवं आरोपी रवि उर्फ बन्टी बाल्मिक एवं आरोपी हरगोविंद लोधी गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये जिस पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ ने फरार आरोपियो को बन्दी बनाने या बन्दी बनाओ का प्रयोग किये जाने पर विधि संगत आवशयक शक्तियो का प्रयोग कर जो बन्दी बनाएगा या बन्दी बनाने के लिये सही सूचना देगा उसे प्रतेक आरोपी पर 5-5हजार के इनाम से पुरुस्कृत किया जायेगा पुरुस्कार का अन्तिम निर्णय पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ का होगा l


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

शाही कैबिनेट बैठक से शाह क्यों हुए गायब ?

  इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार की शाही  कैबिनेट मीटिंग  में प्रदेश के जनजाति मंत्री विजय शाह शामिल नहीं हो पाए. ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अब केव...