बुधवार, 16 सितंबर 2020

पुलिस करेगी माफियो पर कार्यवाही  


(टीकमगढ़ से अजय कुमार )                            
 टीकमगढ़ l पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे टीकमगढ़ ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को सख्त आदेश दिये है की जिले मै कही भी माफिया राज नही चलना चाहिए उन्होने कहा की नकली घी,नकली दवाईया,तस्करी करने वाले,गुंडा गर्दी कर पैसा अर्जित करने वाले,रेत माफियो,गरीबो का पीडीएस छीनने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी इन्हे किसी भी हालत मे बक्सा नही जायेगा यह अभियान आज से शुरु किया जायेगा पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने कहा की अगर इन सबके बारे मै किसी को कोई भी जानकारी हो तो मुझे बताये बताने बाले का नाम गुप्त रखा जायेगा l  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

ग्वालियर  । वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव क...