बुधवार, 16 सितंबर 2020

टीकमगढ़ पहुँचे मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान  


(टीकमगढ़ से अजय कुमार )


टीकमगढ़  l  टीकमगढ़ मै पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा की अब प्रदेश मै ओक्सिजन की आपूर्ति की समस्या को जल्द खतम किया जायेगा उन्होने कहा की होशंगाबाद के मुहासा मै ओक्सिजन प्लांट फैक्ट्री लगाई जायेगी उन्होने कहा है की एक कंपनी ने प्रस्ताव दिया हे जिसके द्वारा ओक्सिजन बनाई जायेगी जिससे प्रदेश मे ओक्सिजन की आपूर्ति खतम हो जायेगी साथ ही बेरोजगारी के चलते कहा की सरकार का समर्थन हमे मिल रहा है सरकार द्वारा जो नौकरियो को लेकर प्रतिवंध लगाया गया था उसे जल्दी खतम किया जायेगा और बेरोजगारो को नौकरी जल्दी ही मिलेगी समय आ अभाव होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ज्यादा समय नही दे पाये और जल्दी ही अपने हेलिकोप्टर से रवाना हो गये l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

डॉ. भगवत सहाय महाविद्यालय में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

ग्वालियर  । वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो, इसी ध्येय के साथ सरकार शिक्षा सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी भाव क...