बुधवार, 30 सितंबर 2020

स्व.माधराव की पुण्यतिथिः कांग्रेस ने प्रभात फेरी निकाली,भाजपा ने छत्री में दी श्रद्धांजलि


ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद इस बार स्व.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर नजारा अलग था। अब तक छत्री में अपने नेता को नमन करने वाली कांग्रेस ने अपने दफ्तर से हर बार की तरह निकाले जाने वाली प्रभात फेरी तो निकाली, लेकिन यह फेरी नदी गेट पर आकर रुक गई। यहीं स्व.माधवराव सिंधियाकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने घर निकल ली।जबकि अभी तक महल से दूरी रखने वाली भाजपा ने छत्री पहुंचकर स्व.माधवराव सिंधिया के चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ाई और जब तक सूरजचांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा का नारा बुलंद किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कुत्तों की आवारगी पर सबसे बडी अदालत का रुख

  इनसानों की आवारगी पर आज तक देश का कोई कुत्ता सर्वोच्च न्यायालय नहीं पहुंचा लेकिन इनसान आवारा कुत्तों के मुद्दे पर देश की सबसे बडी अदालत तक...