इटारसी/होशंगाबाद अभिभावक कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल प्रधान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि होशंगाबाद जिले के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने, एवं बच्चों की टीसी में लाल पेन से गलत गलत टिप्स अंकित किए जाने, एवं उच्च न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना किए जाने के संबंध में कलेक्टर होशंगाबाद के नाम डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सहायक संचालक को, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद को दिया ज्ञापन। अभिभावक कल्याण संघ होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी के नेतृत्व में एवं संगठन के सभी पदाधिकारी एवं अभिभावकगण की मौजूदगी में सौंपा गया ज्ञापन l जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी का कहना है कि इस कोरोना कॉल की महामारी परिस्थिति से आज पूरा भारत आर्थिक तंगी से जूझ रहा है जिसका शासन प्रशासन एवं अशासकीय स्कूल संचालकों एवं अभिभावकों अन्य तमाम जन जनादेश को मालूम है की एक एक व्यक्ति इस महामारी से जूझ रहा है इस महामारी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग जिला प्रशासन ने अभिभावक एवं अभिभावक संगठन एवं अशासकीय स्कूलों के संचालकों को एकत्रित कर मीटिंग नहीं रखी गई और ना ही स्कूल संचालकों को उन परिस्थिति का हवाला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे कि अभिभावक एवं स्कूल संचालक के हित का कोई रास्ता निकल सके जो कि जिला प्रशासन का दायित्व बनता है। कि शहर जिला में शांति व्यवस्था कायम रहे उसके लिए अनेक कई तरह के निर्णय वह सुझाव लिए जा सकता हैं परंतु जिला प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जो कि अभिभावक एवं बच्चों का हनन है। यह की शिक्षा विभाग जिला प्रशासन अभिभावक जनप्रतिनिधि पत्रकार संगठन के अध्यक्ष अभिभावक कल्याण संघ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अन्य तमाम संगठन को बुलाकर जिला प्रशासन को एवं शिक्षा विभाग को मीटिंग रखकर विचार विमर्श करना चाहिए जिससे कि एक बीच का रास्ता निकल सके और जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे ।
Featured Post
भाजपा की साख और सड़क पर साखा
मप्र भाजपा के मंत्री से लेकर कार्यकर्त्ता तक पार्टी की साख को या तो बट्टा लगा रहे हैं या फिर अपनी ऊल जलूल हरकतों से उसमें चार चांद लगा रहे...

-
कहते है ग्रह ही राज्य देते है और ग्रह ही राज्य हर लेते हैं स चराचर ग्रहों के ही अधीन हैं। चार दिनों में ग्रहों का राजा सूर्य ने 15 मई की र...
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी जतारा के मार्गदर्शन में पुलिस की 05 टीमे की गई थी गठित कुल मशरूका ₹ 1,85000/- व घटना में प्रयुक्त अवैध ह...
-
भारत सरकार आपरेशन सिंदूर के पहले और बाद का सच बताने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडलों को दुनिया के 33देशों में भेज सकती है. विदेश ...
-
इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार की शाही कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के जनजाति मंत्री विजय शाह शामिल नहीं हो पाए. ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर अब केव...
-
ग्वालियर 17 मई । जिला औषधि विभाग के अधिकारियों ने दवा दुकानों का निरीक्षण कर दवाओं के रख-रखाव, एक्सपायरी दवाओं का प्रबंधन, स्टॉक आदि की जाँच...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें