बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया


उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया। दोपहर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में दूसरा नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन फॉर्म भरने से पहले वे सुबह जू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। नामांकन जुलूस बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर पहुंचेगा। बाजार चौक पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने नामांकन दाखिल करवाने के बाद कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद अब हम जनता के बीच कमल को खिलाने और सांवेर के विकास के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट की कुंडली के पंडित जी ने 10.50 से 11.05 मिनट तक मुहूर्त बताया था इसलिए मंत्री सुबह 10.50 बजे कुछ लोगों के साथ पहला पर्चा दाखिल करने कार्यालय पहुंचे। उनके साथ चुनाव सह प्रभारी सावन सोनकर, प्रस्तावक दिलीप चौधरी और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व लोस स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में वे दोपहर में दूसरा नामांकन फार्म दाखिल करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस पर हमलों की वजह है 'पुलिस स्टेट

  मप्र के गुना जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर त्रिशूल से हक्षले की खबर हालांकि बहुत बडी नहीं है लेकिन इस हमले के पीछे की वजह बहुत बडी है. प...