शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

गैस बुकिंग के लिये अब एक ही नबंर

ग्वालियर l अब एक क्लिक पर मोबाइल के जरिए आप अपने सिलेंडर की घर बैठे बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए गैस कंपनी ने एक ऐसा नंबर जारी किया है जो देश भर में एक समान रहेगा। यही नहीं इस नंबर पर बुकिंग के बाद डिलीवरी बॉय जब घर पर सिलेंडर देने आएगा उस समय डीओसी (बुकिंग) नंबर उसे बताना होगा। यदि वह नहीं बताया जाएगा तो फिर आपको सिलेंडर नहीं मिलेगा।


माना जा रहा है कि सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने और उपभोक्ता तक सही घर में सिलेंडर पहुंचने की कवायद के चलते यह प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्राहक सुविधा के लिए देश भर में इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए एक आम नंबर की शुरूआत की है। पूरे देश के लिए एलपीजी रिफिल के लिए सामान्य बुकिंग नंबर 7718955555 है। यह ग्राहकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...