सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना मेरा लक्ष्य : प्रद्युम्न तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को वार्ड क्रमांक 31 में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगा। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत एवं सम्मान हुआ। वहीं कई जगह फलों से भाजपा प्रत्याशी तोमर का तुलादान भी किया गया। उन्होंने सुबह चमड़ा मील एवं उसके बाद तानसेन रोड़ लोको से जनसंपर्क प्रारंभ किया। श्री तोमर ने झंडा बाली गली, हनुमान मंदिर वाली गली, रेलवे गेट कॉलोनी, लक्ष्मणपुरा, जाटव मोहल्ला, होटल साया पड़ाव पहुंचकर भी वोट मांगे।


इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता से कहा आपका यह सेवक, आपकी सेवा में कोई कमी कसर नहीं रहने देगा। सड़क-फर्शी का काम पूरा हो गया, अब युवओं के चेहरे पर चमक लानी है और ग्वालियर में उद्योग लगवाने हैं जिससे किसी भी युवा को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। इसलिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता अशोक शर्मा, कुंतल चौधरी, हरीश यादव, विजय भवानी, मोनू राजावत, मीना सचान, गीता  भदौरिया, तृप्ति भदौरिया, राजकुमार शर्मा, राजू गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं श्री तोमर की पत्नी अर्चना तोमर एवं देवरानी संगीता तोमर ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान शकुंतला परिहार, रेखा परिहार, सविता मिश्रा, अविनाश सिंह तोमर मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...