सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

 हम सर्वहारा वर्ग की भलाई और उत्थान के लिए काम करते हैं : डा. सिकरवार


ग्वालियर। हम और आप गाड़ी के दो पहिये की तरह क्षेत्र में एक पारिवारिक माहौल में काम करेंगे और एक-दूसरे के दुख-सुख में साथ देते रहेंगे। बिकाऊलाल ने कभी क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं ली और न कोई काम कराए, सिर्फ झूठ, फरेब और षड्यंत्र की राजनीति की है। बिकाऊलाल के भ्रामक प्रचार को जनता बेहतर तरीके से समझती है। हम सर्वहारा वर्ग की भलाई और उत्थान के लिए काम करते हैं। यह बात ग्वालियर है। यह बात  कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने रविवार को बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने वार्ड 24 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इससे  पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में थाठीपुर मस्जिद पर एकत्रित हुए और वहां से मोहन नगर, चंद्रा हॉस्पिटल के बाहर से होते हुए, हालका सुरेश नगर, शंकर पार्क, हनुमान पार्क, डूडी की बगिया, सिकरवार गल्ला कोठार, शिवाजी नगर, चौहान प्याऊ के पीछे से इन्द्रा सिकरवार नगर, बैरिक लाइन, ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, एम- ब्लॉक, पी-ब्लॉक, एफ-टाइप, माधव एन्क्लेव, चम्बल कॉलोनी एवं आस-पास की विभिन्न गलियों में घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क कर र वोट मांगे। जनसम्पर्क के  दौरान जगह-जगह  डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं सम्मान हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...