शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

हमने वोटों से, इन्होंने नोटों से बनाई सरकारः अजय सिंह


ग्वालियर। मैं आपसे वोट नहीं इंसाफ मांगने आया हूं। ग्वालियर की न्याय प्रिय जनता से इंसाफ की गुहार लगाने आया हूं। आप सबने देखा है कि किस तरह भाजपा ने नोटों से जनता के ईमान को तौलने वालों को सत्ता की कुर्सी पर बिठाया है। यह लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है, बस इसी का ऐहसास कराने आज मैं आपके बीच आया हूं। लोकतंत्र में जनता का विश्वास कायम रहे। यह सुनिश्चित करना अब आपका धर्म है क्योंकि अब यह धर्म और अधर्म के बीच का चनावी युद्ध है। अब यह आपको तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ। सच सब जानते हैं। अन्याय कर भाजपा ने आपके द्वारा चनी गई कमल नाथ सरकार को नोटों के दम पर गिराकर सत्ता हथियाई है। यह बात कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में कांच मिल और आनंदनगर में आयोजित सभा में कही। इस दौरान सुनील शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...