शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

हवन पूजा के साथ कन्या भोज शुरू


ग्वालियर। सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग के संयोग में आज शनिवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के आठवे दिन को माता आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा हो रही है और घरों में कन्या पूजा व भोजन कराया जा रहा है। कोरोना के कारण इस साल भंडारे व कन्या भोजन के बराबर हो रहे हैं। आज सुबह से ही भगवती के दरवार में हवन शुरू हो गए और कन्या भोज के साथ प्रसादी वितरण किया जा रहा है। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड लगे हई है और भक्त मंदिर के बाहर कन्याओं को उपहार भी दे रहे है। महामाई के दरबार में अरदास करते हुए भक्त सुख समृद्धि और खुशहाली की दुआ मांग रहे हैं तो वहीं भक्तों की टोलियां भी भक्ति की शक्ति मां दुर्गा के दरबार में पहुंच रहे हैं। आज अष्टमी पर देवी मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। शहर में स्थित मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, मंशा देवी, चामुण्डा देवी, छोटी करौली, वैष्णो देवी, भेलसे देवी माता सहित शतला माता मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़ है और भजन पूजन किया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...